कौन है HindiVille के पीछे ? Who Started HindiVille?

अगर आप HindiVille के About Us Page में है इसका मतलब आप HindiVille के बारे में सब कुछ ज़ांना चाहते है ।

मैं (Karan Mallya) ने HindiVille शुरू किया है । 

क्यों किया है? ये मैं आपको आगे बताऊँगा। 

सबसे पहले मैं आपको अपने बारे में बता दु ।

मैंने अपना Blogging का Career December, 2015 में शुरू किया था और अभी तक Blogging कर रहा हूँ ।

शायद आगे भी करता रहु ।

वैसे तो मेरा कोई भी plan नहीं था Online Marketing field में आने का मगर…

कहते है ना Destiny आपको सही जगह ले जाती है अगर आप मेहनत करे तो । 

किसी कारण मुझे Newcastle (UK) से India आना पड़ा । UK से में MSc in International Business कर रहा था और आगे वहीं Job करने का प्लान था ।

मुझे आज भी याद है 9th September 2014 को मेरे भाई का फ़ोन आया और उसने बोला की पापा घर बुला रहे है । वो भी जल्दी । 

मैं परेशान हो गया क्यों की मेरा 13th September 2014 को एक बहुत ही बड़ी कम्पनी में final राउंड का interview था । मेरा selection almost हो ही गया था । बस उस दिन जाके salary discuss करना था ।

मैंने अपने भाई को बोला की 13th के बाद आऊँगा । मगर मेरे भाई ने तुरंत आने को बोला ।

फिर क्या?

मैं India आ गया । उसके बाद में वापस लौट के UK कभी नहीं गया । 

अब मुझे यही अपने hometown Bokaro में रह कर ही कुछ करना था और यहाँ मेरे qualification के लाइक कोई जॉब था ही नहीं ।

मैंने Online पैसे कमाने के तरीक़े ढूँढने शुरू कर दिया क्योंकि मैं एक ऐसे condition में था की मुझे अब अपने होम्टाउन में ही रहना था।

Long स्टोरी Short …

मैंने हर वो तरीक़ा try किया जो online marketing के गुरु और एक्स्पर्ट बता रहे थे ।

But…

मुझे कभी सक्सेस नहीं मिला ।

फिर मैंने blogging try किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । 

हाँ Time ज़रूर लगा।

Blogging से आज मैं अच्छा पैसा कमा लेता हूँ और शायद इतना पैसा मैं UK में रह कर भी नहीं कमा पता ।

Intersting बात तो ये है की Youtube में बहुत से एक्स्पर्ट हैं ।

But उनसे आप ज़ादा कुछ सीखेंगे नहीं ।

क्यों ?

क्यों की उन्मे से ज़ादा तर गुरु spammers है

या

उनको खुद ही नहीं पता की कैसे सही में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ।

मैं ये नहीं बोल रहा की सारे spammers हैं । कुछ लोग सही में हेल्प करना चाहते हैं मगर उनको पता ही नहीं होता है की जाने अनजाने में वो आपको outdated information दे देते है।

कुछ लोग आपको genuine information देंगे बस आपको उन Mentors से सीखना है ।

अब question यहाँ ये बनता है की फिर मैं आपको कैसे कुछ नया और updated information  बतायूँगा ? इसका answer आपको आगे मिल जाएगा ।

वैसे तो मेरे दस websites हैं इंग्लिश में ।

और हिंदी में एक मात्र ब्लॉग है जो आप अभी पढ़ रहे हैं । 

हिंदी में ब्लॉग स्टार्ट करने का मेरा कोई प्लान नहीं था ।

But…

मैंने देखा की हिंदी में ना के बराबर ऐसे blog हैं जो की आपको genuine information दे रहे है। इस लिए मैंने सोचा की एक हिंदी Blog बनाऊँ और आपको हर वो चीज़ सिखाऊ जिसे आप घर बैठे पैसे कमा सके ।

क्या सीखने को मिलेगा HindiVille से ?

इस ब्लॉग का मक़सद यही है की आपको step by step हर वो चीज़ सिखाऊ जिससे आप आराम से ऑनलाइन पैसे कमा सके।

आपको इस ब्लॉग में blogging से रिलेटेड सब मिलेगा साथ में Affiliate Marketing, Google Adsense, SEO (Search Engine Optimisation), WordPress, Self Help , Mindset, Dream11, और बहुत कुछ मिलेगा । 

HindiVille आपको सिर्फ़ यह नहीं बताएगा की क्या करना है ? मैं आपको ये भी बताऊँगा की कैसे करना है ? अगर मैं आपको सिखाता हूँ की blog कैसे बनाते है तो मैं आपको खुद से एक नया blog बना के दिखाऊँगा video के साथ ।

मैंने जो भी सिखा है सब आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगा ।

But 

Success के लिए आपको खुद से action लेना पड़ेगा । आपको मैं इस ब्लॉग में जो बताऊँगा वो आपको किसी पैड course में नहीं मिलेगा । HindiVille में सब आपको फ़्री में मिलेगा । मगर success कुछ लोगों को ही मिलेगा ।

क्यों ?

क्यों की मुझे पता है कुछ ही लोग action लेगें ।

मैं सब कुछ Free में इस लिए दे रहा हूँ ताकि कोई फ़ेक गुरु आपको बेवेक़ूफ ना बनाए । 

मेरा मिशन 

मेरा Mission है की इंडिया में हर इंसान अपने दम पे पैसा कमा सके । मैं जहाँ रहता हूँ वहाँ से पैसे कमाना मुस्किल था but अब नहीं ।

और मेरा मानना है की हर पढ़ा लिखा इंसान पैसे कमा सकता है । मेरा यह एक छोटा सा कदम है इंडिया से बेरोज़गारी ख़त्म करने का।

ज़रूरी नहीं है की मेरे इस कदम से बेरोज़गारी ख़त्म हो जाएगा ।

But 

आप में से अगर कोई एक इंसान भी ऐक्शन लेके self dependent बनता है तो वो मेरे लिए बहुत बड़ा achievement होगा ।