हिंदी ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाए?

अगर आप सीखना चाहते है की Blog Kaise Banaye? 

Blogger कैसे बने ?

How to Start a Blog?

Blogging से कैसे पैसा कमाए ?

Blogging या Blog कैसे start करे? 

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

Hindi Blog Ko Rank कैसे करें?

तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं । वैसे तो आपको बहुत से ब्लॉग ऐसे मिलेंगे जिस पर Blogging के बारे में बताया गया है।

But…

पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना रियल चैलेंज है…

मैं आपको apne blog में दिखाऊंगा की एक Professional Blog banane का सही तरीका क्या है और ब्लॉग बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं।

बहुत कम ऐसे Blogger हैं जो आपको पूरा Step-by-Step बतायेंगे।

ब्लॉग Banana काफी आसान है।

अगर आप इस Blog Post में आ ही गए हैं तो आपको कही और जाने की ज़रूरत नहीं है।

मैं आपको बताऊँगा की आप अपना Blog कैसे शुरू करे और अपने ब्लॉग से कैसे Rs 50,000 तक आसानी से आने वाले 6 महीने में कमाना शुरू कर दे।

एक बार इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जरूर बोलेंगे…

MAINE APKA BLOG DEKHA…

और…

अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहा हूं…

अगर आप सोच रहे हैं Free Blog कैसे बनाते है।

तो आप Free Me Blog Kaise Banaye देख सकते हैं।

वैसे आपके पास दो choice है ।

या तो आप Free Blog बनाएं…

या…

थोड़ा पैसा लगाकर एक प्रोफेशनल ब्लॉक बनाएं।

आपको मैं ये बता दु की Free वाला जो सोच है वो आपको कभी Successful Blogger नहीं बनने देगा।

आपके पास अभी पैसा नहीं है तो वह अलग बात है…

आप यह ना भूले की ब्लॉगिंग एक बिजनेस है…

और किसी भी बिजनेस मैं थोड़ा इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है…

एक Successful ब्लॉगर बनने के लिए क्या सोच और क्या Mindset होना चाहिए ये में आपको आगे बताऊँगा।

मैं आपको ये बता दूँ की आपके और आपके Successful होने के बीच में आपका Mindset है । 

इस topic के बारे में, मैं आगे details मैं बताऊँगा…

Table of Contents

Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाये?

चलिए मैं आपको बता दु की इस Blog Post में मैंने क्या-क्या discuss किया है ।

Blog Kaise Banaye ka Complete Video
  • ब्लॉग बनाने के लिए Step by Step गाइड।
  • ब्लॉगिंग Mindset ।
  • Domain Name या Blog Name क्या है?
  • Custom Domain Name कहा से और कैसे ले ?
  • Web Hosting क्या है?
  • Blogging के लिए कौन सा Hosting Provider लेना चाहिए ।
  • WordPress vs Other CMS ।
  • WordPress में Blog Setup कैसे करे।
  • CMS (Content Management System) क्या है।
  • Free Theme या Paid Theme ।
  • कौन से Plugin Install करना है।
  • अपने ब्लॉग को Brand कैसे बनाए।
  • अपना First Blog पोस्ट कैसे लिखे।
  • अपने पहले ब्लॉग पोस्ट पे SEO (Search Engine Optimisation) कैसे कर
  • अपने Blog (वेब्सायट) को monetize कैसे करे। पैसे कैसे कमाए।

अगर आप मेहनत करे और Consistent रहे तो आप भी Image में दिया हुआ Income Per Month बहुत आसानी से कमा सकते हैं। 

Blog Income Proof
My Earnings

आपको नीचे दिए गए Steps को अच्छे से Follow करना है । यक़ीन मानिए जैसे में कर रहा हूँ इस पोस्ट में वैसे आप करते गए तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी आपको Passive Income देने लगेगा।

मैं आपको हर एक Step खुद से कर के दिखाऊँगा। आपको मैं इस post के माध्यम से हर वो चीज़ बताऊँगा जो आपको एक Paid Course में भी नही मिलेगा।

तो चलिए देखते हैं की Blog Start करने का क्या Steps होगा। आगे इस post में, मैं details में बताऊँगा।

तो क्या लगता है, हो जाएगा आपसे?

बिलकुल होगा…

अगर आपको कही 1% भी ये लगता है की आपसे नही हो पाएगा…

तो आपको अपने Mindset पर थोड़ा काम करना पड़ेगा…

आप tension बिल्कुल ना ले…

क्यों की अगला topic mindset से ही है…

और…

आपको में बता दु की, अगले Section को आप बड़े ध्यान से पढ़े.

बल्कि मैं तो ये बोलूँगा की आप इस topic को कम से कम दो बार ज़रूर पढ़े…

हर वो successful Blogger, Businessmen, या कोई भी ऐसा इंसान जो successful है उसका Mindset strong होता है।

एक Mindset ही है जो आपकी सोच को दूसरों से अलग करता है।

Blogging करने के लिए क्या Mindset होना चाहिए?

चलिए आपके लिए एक छोटा सा math का task है।

आपको करना क्या है की 0 को 5 को multiply करना है…

ये क्या करन?

किसी भी number को 0 (ज़ीरो) से multiply करेंगे तो ज़ीरो ही आएगा…

मुझे पता है की आपका answer यही होगा…

अगर आप Free Blog बना रहे है तो इसका मतलब आप ज़ीरो को अपने hardwork से muliply कर रहे है …

और Outcome आपको पता है क्या होगा…

Zero …

इसी बात पे देखते है की आपका Mindset कैसा होना चाहिए…

  • अपने Blog को Business की तरह Treat करना है।
  • Fail होने से बिल्कुल ना डरे। जितना आप Fail होंगे उतना आप Success के क़रीब जाएँगे। आप फैल हो रहे है इसका मतलब आप action ले रहे है और यक़ीन मानिए हर कोई ये नही करता। इस लिए Blogging उनको hard लगता है।
  • एक बार में एक काम करे और अपना Best दे।
  • रोज़ कुछ नया सीखें। अगर आप रोज़ खुद को कल से 1% बेहतर बनाते है तो आप 1 साल में दूसरों से 365% बेहतर होंगे।
  • सब कुछ perfect बनाने में अपना टाइम waste ना करे। याद रहे की हर रोज़ action लेना  important है, Perfection आपको काम से रोकता है। Perfection आपमें आलस लाता है। Perfection, procrastination का मुख्य कारण है।
  • कल करे सो आज कर वाला सोच होना चाहिए। जो करना अभी करना है। कल के भरोसे नही छोड़ना है।
  • हर नए चीज़ के पीछे नही भागना है। Online Marketing के दुनिया में इसे Shiny Object Syndrome कहते है। आपको बहुत से Online गुरु मिलेंगे जो आपसे बहुत बड़ी-बड़ी बातें करेंगे। आपको इनसे बचना है।
  • क्योंकि आप अभी ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है तो पहले दिन से पैसों के बारे में ना सोचे। आपका ध्यान सीखने में होना चाहिए।
  • जितना हो सके दूसरे Blogger से सम्पर्क में रहे (अपने Niche में)।

अगर आपका Mindset ऐसा है तो आपको बहुत जल्दी success मिल जाएगा…

Don’t Worry…

अगर ऐसा नही सोचते है तो कोई बात नही…

मेरा Mindset भी different था…

But…

Regular काम करते करते मेरा भी सोचने का तरीक़ा बदल गया…

बस एक बात ध्यान में रखना है की…

कुछ भी हो जाए आपको कम से कम 6 months इस Blog में देना है…

आप decide कर लिज़ए आप रोज़ का कितना time दे सकते है।

बहुत हो गया Motivation 

अब देखते है की एक सक्सेस्फ़ुल Blog के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए।

आपको क्या लगता है?

Domain खरीदना?

Hosting लेना?

Blog का नाम डिसाइड करना?

अगर आपने Domain Name और WordPress Hosting के बारे में सोचा है।

तो…

आपको मैं बता दूँ की आपका यह process ग़लत है…

ग़लत क्यों?

ये मैं आपको आगे Niche Selection (Topic) के section में बताऊँगा।

सबसे पहला step होगा Niche Decide करना।

#1 Pick a Niche (अपने नीच / टॉपिक का चयन करें)

अगर आपको अपना Blog banana है तो आपको पता होना चाहिए कि आप अपनी वेबसाइट में किस टॉपिक पर लिखेंगे।

Blogging में ये step सबसे important step है …

Domain Name और Web Hosting लेने से भी पहले…

क्यों ?

चलिए मैं बताता हूँ क्यों? 

एक example लेते है…

हम मान लेते है की आपने Niche Select करने से पहले domain (bestlaptop.com) ले लिया…

और जब आपने  niche research kiya तो आपको पता लगा की, laptop के  topic (niche) में बहुत competition है…

High competition means, आपको अपने  blog को  rank कराने में दिक़्क़त आएगी, especially अगर आप अपना पहला  blog start कर रहे है…

तो फिर आप क्या करेंगे?

आपका तो  bestlaptop.com (example domain name) waste हो जाएगा…

इसलिए पहले हम niche select करेंगे और उसके बाद domain लेंगे…

I hope की आपको समझ आ गया होगा की blog शुरू करने का पहला step niche selection क्यों है।

चलिए अब देखते है की niche कैसे decide करे? 

किसी भी niche में काम करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आप उस niche में compete कर पायेंगे की नही। इसके साथ कुछ और भी important बातें हैं जिसको ध्यान में रखना होगा।

आगे इसी section में मैं आपको वो सब बताऊँगा जिसके माध्यम से आप अपना niche easily select कर पाए ।

तीन broad category है जिसके अंदर से आप अपना niche decide कर सकते है और maximum लोग इसके अंदर काम करते है।

  1. Passion (Eg: Paintball , Cycling, Photography, Cooking, Rock Climbing etc)
  2. Problem (Eg: Acne, Smoking, Wrinkles, Weight Loss etc)
  3. Lifestyle (Eg: Parenting, Pet Ownership, Fashion etc)

ये तो हो गया तीन broad categories…

But

Question ये है की क्या आप simply किसी एक topic को select कर के काम start कर सकते है?

तो मैं बोलूँगा…

नही…

क्यों? इसका answer आपको आगे मिलेगा…

अगर आप किसी एक topic पे काम start करते है तो आपका success का कोई guarantee नही है…

But…

अगर आप सही से niche research करके  topic choose करते है तो आपका  success rate बढ़ जाएगा…

किन चीजों का ध्यान रखना है  Niche Selection से पहले?

  • Competition
  • Seasonality or Evergreen
  • Commercial (Monetization) ब्लॉग से कैसे पैसे कमाए

चलिए एक example लेते है और देखते है की कैसे  Competition, Seasonality या  Evergreen, and Commercial (Monetization) हेल्प करेगा हम लोगों को niche decide करने में ।

Laptop Niche example लेते है और देखते है की उपर दिए गए criteria को fullfil करता है की नही।

Competition

Niche select करने से पहले हमें देखना होगा की हम जो niche पे काम कर रहे है उसपे कितना competition है।

But…

Karan ये  competition कैसे चेक करे ?

Worry Not…

आगे यही बताने वाला हूँ…

क्यों की मैंने  Laptop Niche सोचा है तो इसका competition चेक करते है।

किसी Niche या Keyword का competition चेक करने के लिए हम  MOZ Bar Google Chrome Extension का use करेंगे।

  1. सबसे पहले google.com में जाना है और search करना है Best Laptops in India (आप अपना Niche search करे laptop के जगह)।
  2. Top 20 में कम से कम दो ऐसे website Search Result में हो जिसका DA 35 (Domain Authourity) से कम हो।
Competition Check
Competition Check
Competition Check

आप उपर दिए गए image में देख सकते है की मेरे पास 4 ऐसे website है जो Best Laptops in India keyword में google के top 20 में है और उनका DA 35 से कम है।

Seasonality or Evergreen

अब हमें चेक करना होगा की जो  niche हम select कर रहे है उसको लोग 12 महीने search कर रहे है की नहीं?

Seasonality चेक करने के लिए हम  google trends tool use करेंगे।

Google trends

और हमें खुद से analyse कर के देखना होगा की जिस  niche में हम काम start कर रहे है वो  evergreen है की नही? Seasonality चेक करने से आपको ये पता लग जाएगा । 

Laptop वाले  niche में ही देखे तो हमें पता है की  laptop एक  evergreen product है जिसका season से  kuch लेना देना नही है और google trends tool से आप ये confirm भी कर लेंगे ।

Commercial (Monetization) नीच में पैसा कमाने का पोटेंशियल है कि नहीं

ये  part सबसे  important है क्योंकि इसके बिना आपका किसी niche में काम  start करना  waste हो सकता है।

क्या फ़ायदा अगर आपका ब्लॉग  google में top पे  rank कर रहा हो। 

मगर आप उससे पैसा नही कमा रहे है। ऐसे आपका पूरा  time waste हो जाएगा।

Monetization चेक करने का  simple तरीक़ा ये है की आप  google में जाए और अपने niche से  related keyword search करे।

उसके बाद  top 10 results को खोल के देखे, कैसे आपके competitors अपने  post को  monetize कर रहे है ।

क्या वो अपने पोस्ट को advertisement से monetize कर रहे है?

क्या वो अपने पोस्ट को affiliate link से monetize कर रहे है?

क्या वो अपना खुद का product sell कर रहे ?

या 

तीनों कर रहे है ?

अब अगर आपका तीनों criteria fulfill (Competition, Seasonality or Evergreen, and Commercial (Monetization)) हो रहा है तो आप इस वाले  niche में काम कर सकते है।

Well Done…

And…

Congratulations!!!

आपने अभी blog start karne का सबसे time taking process complete कर लिया है।

Find a Brandable Domain Name (अच्छा Domain Name ढूँढे)

अगर आप WordPress पर free blog शुरू कर रहे हैं या फिर किसी भी प्लेटफार्म में फ्री ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तब भी मैं आपको बोलूंगा की atleast आपके पास खुद का डोमेन नेम हो।

चलिए अब देखते हैं कि एक अच्छा डोमिन कैसा होता है…

जैसा की मैंने आपको पहले बोला था की blogging को  Business की तरह देखना है।

इस लिए आपका domain name ऐसा होना चाहिए जो कुछ नीचे दिए गए points को fulfill करे।

  • अगर आपको एक word का Domain मिल जाए तो ठीक है मगर आपका domain दो word से ज़ादा का नही होना चाहिए।
  • डोमेन में कोई numbers या characters नही होना चाहिए। सिर्फ़ आप अक्षर (alphabet) का ही use करे।
  • .com मिल जाए तो best है। .in भी रख सकते है अगर आप हिंदी में ब्लॉग बना रहे हैं या फिर इंडिया को टारगेट कर रहे हैं।
  • आपका ब्लॉग का नाम फ़ोन टेस्ट पास कर ले। मतलब अगर आप किसी को फ़ोन में अपना domain name बताए तो उसको easily समझ आजाए। आपको उसको spelling बताने की ज़रूरत ना पड़े।

Domain name search करने के लिए आप Lean Domain Search tool का use कर सकते है।

या फिर Instant Domain Search टूल का यूज कर सकते हैं।

Lean Domain Search

Lean Domain Search में जाके अपना niche लिखे। मैंने laptop लिखा है क्योंकि मेरा niche laptop है। ये tool आपको बहुत से domain name का suggestion देगा। इनमे से आप 5-6 name नोट कर ले। यहाँ से आपको domain ख़रीद ना नही है। आगे वाले section में मैं बताऊँगा की कहा से लेना है।

इससे पहले दो और चीज़ चेक करना है जिससे आपको Google Adsense approval में problem ना आए।

  • Domain का कोई history record तो नही है। आपका domain fresh है की नही? इसके लिए Archive tool का use करना है।
  • जो website name आप लेने वाले है उसमें पहले से किसी ने spam तो नही किया है। इसके लिए आप spam score checker tool का use कर सकते है।

I hope अब आपने अपना Domain name decide कर लिया होगा।

आगे का steps और भी interesting होगा …

क्यों …

अब हम practical part सीखेंगे। जैसे की कहा से hosting और domain लेना है। वग़ैरा… वग़ैरा …

Domain register करना और Hosting लेना एक बात है। ये हम कुछ देर में सीखते है मगर उसे पहले सवाल ये बनता है की ये दोनो service हम ले कहा से?

क्योंकि आपको बहुत से hosting providers मिल जाएँगे जो बहुत कुछ claim करेंगे…

…but reality में आपको वो सब मिलेगा नही और maximum time आपका website down रहेगा।

Hosting choose करने से पहले हमें ये पता होना चाहिए की एक अच्छे web hosting में क्या-क्या होना चाहिए? जिससे हमें आगे जाके कोई problem ना हो।

एक अच्छे वेब होस्टिंग में क्या क्या होना चाहिए?

  • 27/7 Support: 24/7 support हर hosting में होना ज़रूरी है क्यों की आगे चल के बहुत से ऐसे technical problems आ सकते है जिसके लिए आपको hosting provider का help लेना होगा।
  • Speed: आप जो भी hosting ले, आप confirm कर ले की उसे आपके website का speed slow ना हो। Speed एक ranking factor है और आगे चल के ये आपके blog को boost देगा।
  • Security: Security काफ़ी important feature है। अच्छा web hosting आपके blog को secure रखेगा और hackers से बचाएगा।
  • Previous History: Previous History का मतलब ये है की आपके वेब hosting का track record कैसा है। ये काफ़ी important हो जाता क्योंकि अच्छे service provider अपने brand को maintain रखने के लिए कभी अपने quality से compromise नही करेंगे। भले ही उन्हें अपने competitors से ज़ादा price क्यों ना रखना पड़े।
  • Refund Policy: अच्छा hosting provider हमेशा आपको trial या Money-back Guarantee देगा। उनको अपने service पे पूरा भरोसा होता है। उन्हें पता है की एक बार उनका service use करने के बाद लोग continue करेंगे। ये अपने customers से अच्छा relationship बना के चलते है।
  • SSD Based Server: क्या आपके होस्टिंग में SSD Server है की नही? SSD servers आपके website को fast रखेगा।

तो अब देर किस बात की…

चलिए अब देखते हैं Blog कैसे बनाये…

Blog बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम लेना होगा। डोमेन नेम Blog का address होता है।

Register a Domain and Sign up For Web Hosting

तो अब बात आती है की Domain और Hosting कहाँ से ले। मैं आपको advice करूँगा की आप Hosting Bluehost से ले।

Bluehost में ऊपर दिए गए सारे features हैं और सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये है की एक Domain Name आपको इसके साथ free me मिलेगा।


Steps to Register Domain Name and Hosting from Bluehost

अगर आप ये वाला section मेरे साथ step by step follow करगें तो आपका blog कुछ देर में live होगा।


BlueHost में Domain Name और Hosting कैसे register करें।

नीचे दिए गए स्टेप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Bluehost से डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद पाएंगे।

एक साल के लिए के लिए फ्री में Domain मिल जाएगा, अगर आप bluehost से Hosting लेते हैं तो।

#Step 1Bluehost के पेज में जाए।

#Step 2 Get Started में Click करें।

Get Started pe click kare

जैसे ही आप Get Started पे click करेंगे, Plan Choose करने वाला पेज खुल जाएगा।

#Step 3 Plan Choose करें और Select में Click करें।

Plan Choose kare

उपर दिए गए तीन plan में से कोई एक plan select करें।

#Step 4 अपना Domain Name Type करें और Next में Click करें।

Enter Your Domain Name

अगर आपके पास पहले से domain है तो आप दूसरा option select करे।

#Step 5 अपना Account Information भरे।

Account Information Dale

इस वाले सेक्शन में आपको अपना details डालना है। जैसे की अपना नाम, address, phone number, email, etc

#Step 6 Package Information सलेक्ट करें और Package Extras में जो unnecessary services है उनको uncheck करदें।

Package Information Dale

Account Plan में एक, दो और तीन साल का option होगा आप अपने बजट के according एक option सलेक्ट कर ले।

Package Extras से सारे boxes को uncheck कर दे।

#Step 7: Terms of Service और Cancellation Policy को select करें। Submit Button को Click करें।

Submit pe click kare

आप चाहे तो terms पूरा पढ़ ले और ‘submit button’ Click करे।

Install WordPress

अगर आप दूसरे Web Hosting से होस्टिंग लेते तो आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना पड़ता।

मगर Bluehost में ऐसा नहीं है।

Bluehost hosting के साथ आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल मिलेगा।

Install WP Theme (WordPress Theme Kaise Change Kare)

एक बार आपने डोमेन नेम और होस्टिंग ले लिया फिर वर्डप्रेस के पैकेट में जाकर आप वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल कर सकते हैं।

वर्डप्रेस यूज़ करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको फ्री में बहुत सारे थीम्स और प्लगिंस मिल जाएंगे।

अगर आप बिल्कुल नए हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल कर सकते हैं।

# Step 1: वर्डप्रेस के बैक एंड में जाएं-Eg: example.com/wp-admin

# Step 2: Lefthand Side मैं Appearance होगा – उसके अंदर themes होगा उस पर क्लिक करें।

Themes pe click kare

# Step 3: ऊपर Add New होगा उस पर क्लिक करें।

W9ivrmvfSGGOMG9oGSy0

# Step 4: Search Box में GeneratePress लिखकर सर्च करें।

Add New pe click kare

# Step 5: नीचे जनरेटप्रेस का थीम दिख जाएगा।

# Step 6: पहले Install पर क्लिक करें।

Install pe click kare

# Step 7: इंस्टॉल होने के बाद – Activate दिखेगा उस पर क्लिक करें।

# Step 8: अब आपका जनरेट प्रेस का थीम इंस्टॉल हो गया है।

अगर आपको यह स्टेप्स फॉलो करने में दिक्कत आ रही हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल कर सकते हैं।

Theme Kaise Change Kare

अब क्योंकि आपने वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल कर लिया है तो अब देख लेते हैं कि कौन-कौन से प्लगिंस इंस्टॉल करने हैं और कैसे करें।

Install Important WordPress Plugins (वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें)

सबसे पहले तो आप यह समझ ले कि वर्डप्रेस प्लगिंस क्या है और इनका क्या फायदा होगा।

प्लगिंस आपके काम को और भी आसान बना देता है।

वर्डप्रेस में आपको हर वह प्लगइन मिल जाएगा जिससे आप अपने वेबसाइट पर जो भी फीचर्स चाहे उसको यूज़ करके बढ़ा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर…

हमें SEO लिए Meta tags जैसे (Title, Permalinks, Meta Description) को अपने आर्टिकल में डालना होता है।

यह काम काफी मुश्किल हो जाता अगर आपको कोडिंग नहीं आता है तो।

मगर WordPress Plugins इन जैसे कामों को आसान बनाता है।

आप RanMath SEO Plugin यूज कर कर आसानी से Meta Tags।लगा पाएंगे।

ऐसे कई प्लगइन है जिनको आप अपने वेबसाइट पर यूज कर सकते हैं। आगे मैं आपको बताऊंगा इंपॉर्टेंट वर्डप्रेस प्लगिंस कौन से हैं।

उससे पहले देख लेते हैं कि अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में प्लगिंस कैसे इनस्टॉल करें।

WordPress me Plugin Kaise Install Kare

# Step 1: वर्डप्रेस के बैक एंड में जाएं-Eg: example.com/wp-admin

# Step 2: Lefthand Side मैं Plugins होगा – उसके अंदर Add New होगा उस पर क्लिक करें।

plugin pe click kare

# Step 3: Search Box अपना प्लगइन सर्च करें।

apna plugin search kare

# Step 4: इंस्टॉल होने के बाद – Activate दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Install pe click kare

# Step 5: अब आपका Plugin इंस्टॉल हो गया है।

Important WordPress Plugins To Install

नीचे में कुछ प्लगिंस का नाम मेंशन कर देता हूं जिसको आप इंस्टॉल कर सकते हैं। कोशिश करें कि मैक्सिमम 7 से 8 लॉगिन ही इंस्टॉल करें।

RankMath SEO

रैंकमैथ आपको देसी कैसियो में हेल्प करेगा। आप इस प्लगइन के माध्यम से आसानी से टाइटल, Permalinks, Meta Description ऐड कर पाएंगे। On-Page SEO मैं भी आपको हेल्प मिल जाएगा।

Backup Plugin

सेफ साइड में आप एक Site बैकअप प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आपके वेबसाइट का डाटा और कंटेंट बैकअप में रहेगा।

अगर गलती से आपके वेबसाइट में कोई फाइल डिलीट हो जाता है तो आप इस बैकअप फाइल का यूज़ कर पाएंगे। इसके लिए आप UpdraftPlus यूज कर सकते हैं।

Insert Headers and Footers

Insert Headers and Footers प्लगइन के जरिए आप Google Analytics और Google Search Console का कोड अपनी वेबसाइट में डाल सकते हैं। 

Easy Table of Contents

अगर आपके वेबसाइट में टेबल आफ कंटेंट्स है तो यह यूजर और गूगल दोनों के लिए अच्छा होता है।

Smush

Smush प्लगइन आपके वेबसाइट में जो भी इमेज है उसको कंप्रेस करके फ़ाइल साइज़ छोटा कर सकता है। इससे आपके वेबसाइट का स्पीड फास्ट रहेगा।

How to Create a Page in WordPress Website (वर्डप्रेस वेबसाइट में पेज कैसे बनाये)

वर्डप्रेस में पेज बनाना काफी आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एक नया पेज क्रिएट कर सकते हैं।

#Step 1: वर्डप्रेस के बैक एंड में जाएं-Eg: example.com/wp-admin

#Step 2: Lefthand Side मैं pages होगा – उसके अंदर Add New होगा उस पर क्लिक करें।

page pe click kare

#Step 3: यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां आप अपने पेज के डीटेल्स डाल सकते हैं।

Title dale

भरने के लिए सबसे महत्वपूर्ण विवरण आपके पृष्ठ का Title है। यह वही होगा जो आपकी वेबसाइट के शीर्ष पर मेनू बार में दिखाई देगा।

आप अपने page में Title के नीचे अपना आर्टिकल या कंटेंट लिख सकते हैं।

आप टेक्स्ट एडिटर के ऊपर दिए गए बटनों का उपयोग करके अपने टेक्स्ट को फॉर्मेट कर सकते हैं।

इमेज add कर सकते हैं और हेडिंग बना सकते हैं। अपना पूरा कंटेंट लिखने के बाद, ऊपर दिए गए Publish button से अपने आर्टिकल को लाइव कर सकते हैं।

Important Pages (महत्वपूर्ण पेज जो हर वर्डप्रेस ब्लॉग में होने चाहिए)

सभी वर्डप्रेस ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण पेज होने चाहिए, जैसे About us पेज, जो पाठकों को ब्लॉग और उसके मालिक के बारे में बताता है। दूसरे इंपॉर्टेंट Pages हैं:

  1. Contact Us.
  2. Privacy Policy.
  3. Disclaimer.
  4. About Us.

किसी भी वेबसाइट में ऊपर दिए गए पेज का होना जरूरी है। जब आप Adsense के लिए अप्लाई करेंगे तो इन पेजेस के वजह से आपको जल्दी ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।

यह तो हो गया कौन-कौन सा इंपॉर्टेंट पेजेस होने चाहिए अब देखते हैं कि वर्डप्रेस में कैसे इन पेजेस को क्रिएट करें।

ऊपर दिए गए पेज का कंटेंट आप इस टूल से बना सकते हैं।

अपना First Blog पोस्ट कैसे लिखे?

अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखना कठिन हो सकता है, लेकिन थोड़ी तैयारी और इस गाइड के साथ यह आसान हो सकता है।

नीचे मैंने कुछ पॉइंट्स बताए हैं, अगर आप इन को फॉलो करेंगे तो आसानी से अपना पहला ब्लॉक पोस्ट लिख पाएंगे।

  1. आप कोई ऐसा टॉपिक चुने जिसमें आपका इंटरेस्ट हो। अपने इंटरेस्ट वाले टॉपिक पर आप आसानी से लिख पाएंगे।
  2. अपने ब्लॉग पोस्ट को सरल रखें और किसी भी टॉपिक को डिटेल में समझाएं।
  3. अपने आर्टिकल को इंटरेस्टिंग बनाएं। इसे पहले व्यक्ति में लिखें। मैं और आप या तुम शब्द का यूज कर सकते हैं।
  4. जितना हो सके उतना अपने बातों को समझाने के लिए कम शब्दों का प्रयोग करें। झूठ मूठ का अपने ब्लॉग पोस्ट को लंबा करने के लिए कुछ भी फालतू ना लिखें।
  5. आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हैं उसका की इंपॉर्टेंट पॉइंट्स अब स्टार्टिंग में डालें जिससे आपके पाठकों को पता रहेगा कि उन्हें इस आर्टिकल में क्या मिलने वाला है।
  6. आपको अपना ब्लॉग कैसे लिखना है जैसे कि आप किसी बच्चे को समझा रहे हैं। फिफ्थ क्लास के बच्चे को भी आपका आर्टिकल समझ में आना चाहिए। ध्यान रहे आप किसी एग्जाम के लिए नहीं लिख रहे हैं।
  7. जितना हो सके उतना अपने आर्टिकल का स्ट्रक्चर सिंपल रखें।
  8. लंबे सेंटेंस का प्रयोग कम से कम करें।
  9. अपने आर्टिकल में इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक जरूर डालें।
  10. अगर जरूरत पड़े तो अपने आर्टिकल में जितना हो सके उतना इमेज, tables, बुलेट प्वाइंट्स और वीडियो का प्रयोग करें।

अपने Blog Post में ट्रैफिक कैसे लाएं?

अगर आपके वेबसाइट में लोग आ रहे हैं तभी आप पैसा कमा सकते हैं। तो इस सेक्शन में हम देखेंगे कि अपने ब्लॉग में आप कैसे ट्रैफिक ला सकते हैं।

  • SEO: Search Engine Opitmization करके आप अपने ब्लॉग में आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं। SEO करने का पहला स्टेप होता है कीवर्ड रिसर्च, फिर हमें करना होता है और On-Page Optimization और On-Page Optimization.
  • अपने पोस्ट के शीर्षक और पोस्ट के मुख्य भाग में कीवर्ड का प्रयोग करें। इससे लोगों को आपकी पोस्ट खोजने में मदद मिलेगी, जब वे उन कीवर्ड के बारे में जानकारी खोजेंगे।
  • आकर्षक हेडलाइन लिखें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पोस्ट को क्लिक करेंगे।
  • ट्विटर, फेसबुक और लिंक्डइन सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट साझा करें।
  • Google, Yahoo और Bing सहित सर्च इंजन में अपनी पोस्ट सबमिट करें।
  • Quora, Google Publisher Hub और Medium जैसे ऑनलाइन समुदायों में भाग लें।
  • दूसरों के वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट लिखें।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

इतना कुछ करने के बाद आप सोच रहे होंगे कि अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए। तो चलिए देखते हैं कुछ आसान तरीके जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense

अपनी वेबसाइट में गूगल ऐडसेंस या फिर दूसरे ऐड नेटवर्क्स का ऐड लगाकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

Affiliate Marketing 

अगर कोई आपके वेबसाइट में लगाए हुए लिंक पर क्लिक कर कर कुछ खरीदना है तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप दूसरों का प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट कर सकते हैं। इस तरीके से आप आसानी से बहुत पैसा कमा सकते हैं।

E-Book बेचकर

ब्लॉग कैसे बनाएं, कीवर्ड रिसर्च कैसे करें जैसे अन्य skills को आप एक यह बुक बना कर भेज सकते हैं। उसमें आप लोगों को सिखा सकते हैं कि कोई भी इंपॉर्टेंट स्किल्स को कैसे हासिल किया जाए।

Online Course बेचकर

आप जिस चीज में भी एक्सपोर्ट है उसका ऑनलाइन कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से भेज सकते हैं।

Frequently Asked Questions 

पैसे कमाने वाला ब्लॉक 10 मिनट में कैसे बनाएं?

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैसे कमाने वाला ब्लॉग बना सकते हैं:
#1 अपने Niche (टॉपिक) का चयन करे।
#2 Domain Name और Extension Pick करे।
#3 Web Hosting ख़रीदे।
#4 WordPress Install करे।
#5 Theme Install करे.
#6 Website को अपने ब्रांड के according design करे।
#7 Important Plugins Install करे।
#8 Important Pages और Categories बनाए।
#9 अपना पहला Blog Post लिखे।
#10 अपने Post को प्रमोट करे।
#11 अपने Website को Monetize करे।

Free Blog Kaise Banaye?

अगर आप फ्री Blog बनाना चाहते हैं तो आप blogger.com या wordpress.com का इस्तेमाल कर सकते है। डिटेल में जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए होता है?

ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग लेना पड़ेगा। पूरा डिटेल्स आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

WordPress पर Free Blog कैसे बनाएं?

WordPress में फ़्री Blog कैसे बनाएं। वैसे तो WordPress.com पेड़ ऑप्शन भी है मगर हम फ्री वाला ऑप्शन यूज करेंगे।
वर्डप्रेस में फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
# Step 1: सबसे पहले wordpress.com पर जाना है।
# Step 2: अगले पेज में “Start Your Website” पे क्लिक करना है।
# Step 3: Start Your Website पे क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खोल कर आएगा उसमें आप अपना डिटेल्स भरे।
अपना Email Address डालें।
Username डालें।
Password डालें।
“Create Your Account” पे क्लिक करें।
# Step 4: अपनी पसंद का डोमेन नेम चुने उसके बाद “Select” पर क्लिक करें।
# Step 5: “Start With Free Site” पर क्लिक करें।
# Step 6: “Name Your Site पे क्लिक करे।
# Step 7: Details भरे।
Site Icon Upload करे।
Site Title डाले।
Site TagLine डाले।
Language Change कर ले।
Site Timezone Change कर ले।
“Launch Site” पे क्लिक करें।
# Step 8: आपका ब्लॉग आप तैयार है आप आर्टिकल लिक कर इसमें में पब्लिश कर सकते हैं।

क्या Blog बनाने के लिए Domain जरूरी है?

अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और Blogging को लॉन्ग टर्म करियर बनाना चाहते हैं तो हां डोमेन नेम लेना जरूरी है।

Self Hosted Blog क्या होता है?

जब आप किसी प्लेटफार्म से होस्टिंग खरीदते हैं और उसमें अपने डोमेन नेम को होस्ट करते हैं तो उसे self-hosted ब्लॉग बोलते हैं।

Blog से पैसे कैसे कमाते हैं?

वैसे तो आप अपने ब्लॉग से बहुत तरीके से पैसा कमा सकते हैं मगर गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग सबसे आसान और सबसे पॉपुलर तरीका है।

ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जो लोगों को अपने विचार ऑनलाइन लिखने और साझा करने देती है। ब्लॉग किसी भी चीज़ के बारे में हो सकते हैं – राजनीति से लेकर फ़ैशन से लेकर खेल तक – और आमतौर पर नियमित रूप से अपडेट किए जाते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाएं का Conclusion 

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया है और आपने साथ के साथ एक्शन भी लिया है तो यकीन मानिए 3 से 6 महीने के अंदर आप भी अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास ब्लॉक स्टार्ट करने का पैसा नहीं है तो आप फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं पढ़ सकते हैं।

अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

आप…

क्लाउडवेज होस्टिंग का रिव्यू। 

होस्टगेटर का रिव्यू

ब्लूहोस्ट का रिव्यू

होस्टिंगर का रिव्यू

…पढ़ सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *