Bluehost Review in Hindi के इस पोस्ट में आपको BlueHost Hosting से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
मैंने अपना ब्लॉगिंग का करियर 2016 में शुरू किया था और 2016 से ही ब्लूहोस्ट यूज कर रहा हूं। इस पोस्ट में आपको
- Bluehost Hosting कैसा है?
- क्या आपको Bluehost पर अपना वेबसाइट पोस्ट करना चाहिए कि नहीं?
- ब्लूहोस्ट यूज करने का क्या फायदा है?
- Bluehost यूज करने से क्या नुकसान हो सकता है?
- Features और Benefit क्या है?
अगर आप BlueHost Review in Hindi ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आपको इस पोस्ट में मैं हेल्प करूंगा कि आप ब्लूहोस्ट होस्टिंग को ले या ना ले।
![Bluehost Review in Hindi 2022 [Features | Benefits| Pros & Cons] [By Real User] 1 bluehost review in hindi](https://hindiville.com/wp-content/uploads/2021/08/bluehost-review-in-hindi.jpeg)
क्योंकि मैं 5 साल से Bluehost Hosting यूज कर रहा हूं। तो मैं आपको बता सकता हूं कि अब ब्लूहोस्ट ले सकते हैं।
अगर आप beginner है तो आप बिल्कुल BlueHost के साथ जा सकते हैं।
फिर भी आप BlueHost Review का पूरा रिव्यू पढ़ ले और उसके बाद खुद से डिसाइड कर सकते हैं।
वैसे मैं आपको बता दूं की wordpress.org भी recommend करता है।
Table of Contents
BlueHost Review in Hindi
BlueHost वन ऑफ द बेस्ट Shared Hosting Provider है जिसको wordpress.org भी recommend करता है। वैसे तो BlueHost hosting services के साथ Domain Privacy, Unlimited Domain, Unmetered bandwidth, security plugins जैसे फ़ीचर्ज़ मिल जाता है जिसके बारे में आगे मैं और डिसकस करूंगा।
अगर आप बेसिक प्लान के साथ भी जाते हैं तब भी आपको Unlimited Sub-Domains मिल जाता है।
Beginners के लिए वन ऑफ द बेस्ट Shared Hosting Provider है।
[Get 40% to 65% Discount From Bluehost only HindiVille Readers]
अब देख लेते हैं कि ब्लूहोस्ट यूज करने से आपको क्या फायदा होगा।
BlueHost Features and Benefits
आप नीचे BlueHost के Features और Benefits देख सकते हैं:
Performance
आपके वेबसाइट का स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है तो आप यह मान कर चलिए कि अगर आपका वेबसाइट Slow Load हो रहा है तो आपका वेबसाइट रैंक नहीं करेगा और आपके वेबसाइट का Performance भी गिर जाएगा।
BlueHost आपके वेबसाइट का स्पीड अच्छा रहता है बिना किसी ऑप्टिमाइजेशन का। और अगर आप इसे ऑप्टिमाइज कर देते हैं तो आपका वेबसाइट काफी फास्ट हो जाता है।
27*7 Customer Support
अगर आप कोई भी होस्टिंग लेते हैं तो आप यह जरूर चेक कर ले कि उनका कस्टमर सर्विस कैसा है। ब्लूहोस्ट में 27*7 Customer Support है तो आप कभी भी उनके कस्टमर सर्विस से बात कर सकते हैं। और अपना कोई भी प्रॉब्लम सॉल्व करवा सकते हैं
Unlimited Websites
अगर बेसिक प्लान छोड़ दे तो इनके बाकी प्लांस में Unlimited Websites का सुविधा है। इसका मतलब आप एक से ज्यादा वेबसाइट इनके होस्टिंग में पोस्ट कर सकते हैं बिना एडिशनल पेमेंट के।
Automatic WordPress Installation
अगर आप beginner हैं तो आपके लिए WordPress Install करना थोड़ा सा डिफिकल्ट हो सकता है मगर BlueHost में ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि इसमें Automatic WordPress Installation क सुविधा होता है।
Free Domain for 1 Year
अगर आप किसी और Hosting Provider से Shared Hosting लेते हैं तो हो सके आपको डोमेन नेम के लिए अलग से पे करना पड़े मगर इसमें 1 साल के लिए फ्री डोमेन मिल जाता है।
WordPress Staging Environment
Staging Environment मैं आप अपनी वेबसाइट में कुछ भी डिजाइन या कुछ भी चेंज कर सकते हैं और बाद में अपनी वेबसाइट पर Live कर सकते हैं। इससे अपने वेबसाइट का क्रैश होने का जो खतरा होता है उससे और बहुत से और प्रॉब्लम से बच सकते हैं।
Microsoft 365 Available
BlueHost में Microsoft 365 सुविधा होता है। ऑफिस के माध्यम से अपने डोमेन नेम का ईमेल ले सकते हैं। आप इससे अपने डोमेन नेम का Unlimited Email बना सकते हैं। जैसे कि [email protected], [email protected], [email protected], इत्यादि.
Email Marketing Tool
आप अपने वर्डप्रेस के वेबसाइट से कोई भी ईमेल कैंपेन चला सकते हैं क्योंकि ब्लूहोस्ट के साथ आपकोEmail Marketing Tool भी मिलता है।
Free SSL Certificate
आज के टाइम पर आपका वेबसाइट सिक्योर नहीं हो तो लोग उस पर ट्रस्ट नहीं करेंगे और आपका वेबसाइट हैक भी हो सकता है। इसे बचाने के लिए BlueHost आपको Free में SSL Certificate देता है।
Free Automatic Daily Malware Scan
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके ना चाहते हुए भी आपके वेबसाइट में कुछ ऐसे एलिमेंट्स या मालवेयर आ जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है तो इसको दूर करने के लिए ब्लूहोस्टAutomatic Daily Malware Scan करता है आपके वेबसाइट का जो कि बिल्कुल फ्री है।
Free Website Stats Dashboard
ब्लूहोस्ट के साथ आप अपने Website का Stats अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड में चेक कर सकते हैं। हालांकि Stats चेक करने के लिए Google Analytics बेस्ट है मगर यह आपके वेबसाइट के डैशबोर्ड में होगा तो आप आसानी से अपने वेबसाइट का डाटा और Stats चेक कर पाएंगे।
Free Site Migration
अगर आप दूसरे Hosting Service को यूज कर रहे हैं और आप ब्लूहोस्ट में अपनी वेबसाइट को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप इनका फ्री साइट माइग्रेशन का यूज कर सकते हैं।
Advantages and Disadvantages of Using BlueHost
कोई भी प्रोडक्ट परफेक्ट नहीं होता है हर किसी में कुछ ना कुछ अच्छा और कुछ बुरा होता है तो आप नीचे देख सकते हैं की ब्लू हाउस के क्या-क्या Pros है और क्या Cons है।
Pros of BlueHost Hosting
- इनका सपोर्ट काफी अच्छा है। आप इनसे 27*7 Customer Support ले सकते हैं।
- ब्लूहोस्ट के साथ आपको एक फ्री में 2 महीने मिल जाता है।
- इनके साथ आपको FREE SSL Certificate Milta है तो आपको अलग से नहीं लेना पड़ेगा।
- आपके वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए Automatic Daily Malware Scan करता है इससे आपका वेबसाइट और भी सिक्योर हो जाता है।
- Easy to Use है। अगर आप Beginner हैं तभी आप आसानी से यूज़ कर पाएंगे।
- Shared Hosting Category में इनका Pricing Plan काफी Affordable है।
- Unmetered SSD Storage
Cons of BlueHost Hosting
- BlueHost Hosting के बेसिक प्लान में आप सिर्फ एक वेबसाइट है इंस्टॉल कर पाएंगे।
- Free Site Migration सिर्फ एक वेबसाइट के लिए ही फ्री है इसके बाद आपको एडिशनल पे करना पड़ेगा।
BlueHost Pricing Plans (Hosting Plans)
[Get 40% to 65% Discount From Bluehost only For HindiVille Readers]
अगर BlueHost का Pricing Plan देखें तो इनके Shared Hosting मैं 3 प्लान है। BASIC, PLUS, और CHOICE PLUS. पूरी डिटेल्स ऑफ नीचे देख सकते हैं:
BlueHost Shared Hosting Basic Plan Details
BlueHost Shared Hosting Basic Plan में मैं आप सिर्फ एक वेबसाइट ही होस्ट कर सकते हैं।
- BlueHost Basic Plan ₹175.00/mo का है अगर आप 36 Months के लिए लेते हैं।
- अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹259/Month पे करना पड़ेगा।
- 12 Months के लिए ₹299/Month पे करना पड़ेगा।
BlueHost Shared Hosting Plus Plan Details
BlueHost Shared Hosting Plus Plan मैं आप Unlimited Websites होस्ट कर सकते हैं।
- BlueHost Plus Plan ₹279.00/mo का है अगर आप 36 Months के लिए लेते हैं।
- अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹359/Month पे करना पड़ेगा।
- 12 Months के लिए ₹459/Month पे करना पड़ेगा।
BlueHost Shared Hosting Choice Plus Plan Details
BlueHost Shared Hosting Choice Plus Plan मैं आप Unlimited Websites होस्ट कर सकते हैं।
- BlueHost Choice Plus Plan ₹279.00/mo का है अगर आप 36 Months के लिए लेते हैं।
- अगर आप 24 Months के लिए लेते हैं तो आपको ₹359/Month पे करना पड़ेगा।
- 12 Months के लिए ₹459/Month पे करना पड़ेगा।
नोट: अगर आप Beginner है तो बेसिक प्लान आप खरीदें। इस पर आप सिर्फ एक वेबसाइट ही होस्ट कर पाएंगे जिससे आपका Mind Divert नहीं होगा।
Types of Hosting BlueHost Offers
BlueHost में Shared Hosting के साथ और भी Hosting Service मिल जाता है जैसे कि:
- Shared hosting
- VPS hosting
- Dedicated hosting
- Reseller hosting
- WordPress hosting
- Managed hosting
- Woocommerce hosting
My Experience Using BlueHost
[Get 40% to 65% Discount From Bluehost only For HindiVille Readers]
अगर आप BlueHost होस्टिंग के साथ मेरे Experience की बात करें करे तो मेरा काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। जब मैंने अपना पहला ब्लॉग शुरू किया था तब मैंने BlueHost Shared Hosting लिया था।
आज भी मैं अपने कुछ वेबसाइट के लिए ब्लूहोस्ट यूज कर रहा हूं। अगर आपको BlueHost के साथ:
- Domain Privacy
- Unlimited Domain
- Unmetered bandwidth
- Security plugins
- WordPress plugin
जैसे फीचर्स मिल जाते हैं तो और क्या चाहिए। आप बिल्कुल ब्लूहोस्ट को खरीद सकते हैं।
BlueHost Hosting Coupon Code
40% से 65% तक का Discount Code या Coupon Code लेने के लिए आप नीचे से ले।
[Get 40% to 65% Discount From Bluehost only For HindiVille Readers]
Cloud Hosting लेने के लिए आप Cloudways Hosting Review in Hindi पढ़ सकते हैं।
BlueHost Hosting कैसे खरीदें और फ्री में डोमेन नेम कैसे लें?
BlueHost से Hosting खरीदने के लिए और फ्री में डोमिन लेने के लिए आप नीचे वाले वीडियो को देख सकते हैं जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है।
BlueHost Customer Care Number
Tel:1800-419-4426
Tel:+912271221644
Frequently Asked Question [BlueHost Review India]
क्या BlueHost से Shared Hosting खरीदना सही रहेगा?
BlueHost से आप बिल्कुल Shared Hosting खरीद सकते हैं। WordPress.org भी ब्लूहोस्ट को रिकमेंड करता है।
क्या BlueHost मैं VPS Hosting है?
हां, BlueHost मैं VPS Hosting है।
BlueHost में कौन-कौन से Hosting Packages है?
BlueHost में Basic, Plus और Choice Plus Plans है। आप डिटेल्स ऊपर पढ़ सकते हैं।
क्या ब्लूहोस्ट नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट है?
हां, ब्लूहोस्ट नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट है।
BlueHost के कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
Verdict of BlueHost Review India
तो यह था BlueHost Review in Hindi, मुझे उम्मीद है की Bluehost Hosting Review in Hindi पढ़ के आप डिसाइड कर पाए होंगे कि आपको ब्लूहोस्ट खरीदना चाहिए कि नहीं।
अगर आप मेरी बात माने तो आप [ब्लूहोस्ट] खरीद सकते हैं अगर आप Beginner है।
अगर आपको ब्लॉगिंग और वेबसाइट का नॉलेज है तो आप [Cloudways Hosting] खरीदें।
[Get 40% to 65% Discount From Bluehost only For HindiVille Readers]
अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन से पूछ सकते हैं।