अगर आप ढूंढ रहे हैं Free Me Blog Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस पोस्ट में आपको फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए

  • क्या चाहिए?
  • Free में ब्लॉग कैसे बनाना है?
  • फ्री के ब्लॉग से कैसे पैसा कमाए?
  • ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

और इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Free Me Blog Kaise Banaye

वैसे तो आप फ्री में बहुत सारा मीडियम यूज़ करके ब्लॉग बना सकते हैं जैसे कि:

  • WordPress 
  • Blogger 
  • Medium 
  • Tumbler 
  • Quora 

मगर इस पोस्ट में हम सिर्फ दो तरीके से फ्री में ब्लॉग बनाएंगे।

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि WordPress और Blogger से कैसे फ्री में ब्लॉग बनाएं।

मैं आपको बता दूं की फ्री में ब्लॉग बनाना एक आसान काम है और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

मगर

इसमें टाइम ज्यादा लगेगा।

Free में ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

  1. इंटर्नेट (Internet Connection) : आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  2. लैप्टॉप या कम्प्यूटर: आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर भी होना चाहिए।
  3. Gmail Account: आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए।

Free Blog Kaise Banaye (Step by Step Tutorial)

Free Blog कैसे बनाएं Step by Step Tutorial / Guide आपको इस सेक्शन में मिल जाएगा। पहले मैं आपको बताऊंगा की:

  1. Blogger में Free Blog कैसे बनाएं
  2. WordPress में फ़्री Blog कैसे बनाएं

स्टेप्स को अगर आप ध्यान से फॉलो करेंगे तो इस ब्लॉग का खत्म होते-होते आपके पास भी एक अपना ब्लॉग होगा जिसमें आप अपना नॉलेज शेयर कर सकेंगे।

Blogger में Free Blog कैसे बनाएं?

Blogger.com, Google का प्रोडक्ट है। क्योंकि हम पहले तरीके में ब्लॉगर का यूज करेंगे तो आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप अभी जाकर बना ले।

Blogger मैं ब्लॉग बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

# Step 1: सबसे पहले आपको Blogger.com जाना है।

# Step 2: “Create Your Blog” पर क्लिक करें।

Create Your Blog

# Step 3: अपने Gmail Account से Sign In कर ले।

अपने Gmail Account से Sign In कर ले

# Step 4: अपने ब्लॉग का नाम सुने और Next पे क्लिक करें। 

अपने ब्लॉग का नाम सुने और Next पे क्लिक करें

# Step 5: अपने ब्लॉग का URL चुने और Next पर क्लिक करें।

अपने ब्लॉग का URL चुने और Next पर क्लिक करें

# Step 6: अपने ब्लॉग का नाम डाले जो आपके रीडर्ज़ को दिखेगा और Finish पर क्लिक करें।

अपने ब्लॉग का नाम डाले

# Step 7: Finish पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा।

Finish पे क्लिक करे।

# Step 8: Theme पर जाएं, अपने पसंद का Theme सलेक्ट करें और Apply पर क्लिक कर दें।

अपने पसंद का Theme सलेक्ट करें और Apply

WordPress में फ़्री Blog Kaise Banaye 

चलिए अब देखते हैं WordPress में फ़्री Blog कैसे बनाएं। वैसे तो WordPress.com पेड़ ऑप्शन भी है मगर हम फ्री वाला ऑप्शन यूज करेंगे।

वर्डप्रेस में फ्री ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

# Step 1: सबसे पहले wordpress.com पर जाना है।

# Step 2: अगले पेज में “Start Your Website” पे क्लिक करना है।

Start Your Website

# Step 3: Start Your Website पे क्लिक करते ही एक नया फॉर्म खोल कर आएगा उसमें आप अपना डिटेल्स भरे।

Details भरे
  1. अपना Email Address डालें।
  2. Username डालें।
  3. Password डालें।
  4. “Create Your Account” पे क्लिक करें।

# Step 4: अपनी पसंद का डोमेन नेम चुने उसके बाद “Select” पर क्लिक करें।

Domain Name डाले

# Step 5: “Start With Free Site” पर क्लिक करें।

Start with Free Site पे Click करे

# Step 6: “Name Your Site पे क्लिक करे।

Name Your Site पे क्लिक करे।

# Step 7: Details भरे।

Details भरे
  1. Site Icon Upload करे।
  2. Site Title डाले।
  3. Site TagLine डाले।
  4. Language Change कर ले।
  5. Site Timezone Change कर ले।
  6. “Launch Site” पे क्लिक करें।

# Step 8: आपका  ब्लॉग आप तैयार है आप आर्टिकल लिक कर इसमें में पब्लिश कर सकते हैं।

Blog को Monetize कैसे करें? ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए?

Blog को Monetize कैसे करें? यह एक काफी इंपॉर्टेंट टॉपिक है और आपको भी जानना होगा कि ब्लॉग से कैसे पैसा बनाएं?

अगर आपके पोस्ट में या आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आ रहा है मगर आप उससे पैसा नहीं कमा रहे हैं तो उस वेबसाइट पर काम करके कोई फायदा नहीं है।

नीचे मैं कुछ पॉइंट बताऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।

Advertisement

अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसा कमाना काफी पॉपुलर तरीका है और बहुत सारे इंडियन व्लॉगर इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप अच्छे से SEO (Search Engine Optimisation) करते हैं और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाते हैं तो आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing 

आप अपने ब्लॉग में दूसरे का प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके को Affiliate Marketing कहते हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक नहीं चाहिए। कम लोग से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Ebooks 

अगर आपके पास कोई Skills है जिसको लोग ढूंढ रहे हैं तो आप उस पर ई बुक बनाकर भेज सकते हैं।

Online Course 

अगर आपके पास कोई Skills है जैसे कि ब्लॉग बनाना, वर्डप्रेस का नॉलेज या फिर कोई और Skills उसको आप Online कोर्स बना के बेच सकते हैं। 

Paid Post 

अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम करते हैं। अच्छे से SEO करते हैं। फिर आप पेड़ पोस्ट से भी पैसा कमा सकते हैं। पेड़ पोस्ट में लोग आपको अपना आर्टिकल पब्लिश करने के लिए पैसा देते हैं।

Blog क्या है? Blog vs Website 

Blog एक माध्यम है जिस पर लोग अपना नॉलेज, Skills शेयर करते हैं और इस प्रोसेस में वे अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे भी कमाते हैं।

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों एक चीज ही है मगर ब्लॉग में हम आर्टिकल Frequently डालते रहते हैं और वेबसाइट में जो कंटेंट डला हुआ रहता है वह कभी-कभी चेंज करते हैं जरूरत पड़ने पर।

वेबसाइट हम अपना Online Presence के लिए बनाते हैं जिसके माध्यम से हम अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकें।

ब्लॉग बनाने का फायदा

ब्लॉग बनाने के फायदे बहुत से हैं जैसे कि:

  • Blogging को आप As a Business ले सकते हैं जिससे आपका खुद का बिजनेस भी हो जाएगा।
  • अगर आप जॉब कर रहे हैं तो कुछ टाइम के बाद आप 9-5 जॉब से फ्री हो जाएंगे।
  • आप अपना खुद का बॉस होंगे।
  • आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा।
  • अब अपना पॉइंट ऑफ यू और नॉलेज दुनिया के सामने रख सकते हैं।
  • आपका एक फॉलोअर बेस बन जाएगा।
  • आप पॉपुलर भी हो सकते हैं।

Free Blog या Paid Blog क्या बनाए?

अगर आपने ब्लॉगिंग करने का सोचा ही है तो क्यों ना पेड़ ब्लॉग से स्टार्ट करें। फ़्री ब्लॉग में आपको आगे चलकर काफी प्रॉब्लम हो सकता है।

  • फ़्री Blog में आपका Control नही रहेगा।
  • फ्री ब्लॉग से आप बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते हैं।
  • फ्री ब्लॉग आपका प्रॉपर्टी नहीं होगा बल्कि आप जिस प्लेटफार्म को यूज कर रहे हैं उसका प्रॉपर्टी होगा।
  • फ्री ब्लॉग से आप बहुत ज्यादा कुछ सीख नहीं पाएंगे।

Professional Blog Kaise Banaye [Make 50000/Month]

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या फ्री ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं?

जी हां, आप फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं, मगर मैं आपको एडवाइस करूंगा कि आप अपना पेड़ प्लान के रूप ब्लॉग बनाएं।

Mobile से ब्लॉग कैसे बनाएं?

सबसे पहले तो मैं आपको बोलूंगा कि आप Mobile से ब्लॉग ना बनाएं। फिर भी आप बनाना चाहते हैं तो WordPress का App Download करके बना सकते हैं या फिर Google Chrome के सेटिंग्स मैं जाकर Desktop Mode ऑन करके भी बना सकते हैं।

ब्लॉग कैसे लिखें?

ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Keyword होना चाहिए। Keyword को गूगल में डालें और टॉप 5 वेबसाइट को देखकर अपना उस टॉपिक पर स्ट्रक्चर बना ले। स्ट्रक्चर बनाने के बाद आप सारे सब पॉइंट में एक-एक करके अपना पॉइंट लिख ले।

फ़्री ब्लॉग या पेड़ ब्लॉग। किस पर ब्लॉगिंग करना चाहिए?

पेड़ ब्लॉग ही सबसे अच्छा चॉइस है। Free Blog आप Bana Sakte hai मगर इसका ज्यादा कुछ फायदा नहीं है।

Read HostGator Review in Hindi [ Pros & Cons] [By Real User]।

Read Bluehost Review in Hindi 2022 [Features | Benefits| Pros & Cons] [By Real User]।

Read Best Cloudways Hosting Review in Hindi in 2022 [Used 3+ Years]।

निष्कर्ष

अब तक आपने सीख लिया होगा की Free Me Blog Kaise Banaye। आप नीचे Comment Section में अपना विचार रख सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *