Hostinger Review in Hindi के इस पोस्ट में आपको Hostinger Hosting से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
जैसा कि आपको पता है Website Speed अब एक Ranking Factor है। अगर आपका वेबसाइट स्लो है तो आपको गूगल मैं Rank करना बहुत मुश्किल होगा।
अपनी वेबसाइट को Fast रखने के लिए आपका होस्टिंग अच्छा होना चाहिए और Hostinger एक ऐसा होस्टिंग है जो आपके जरूरतों को पूरा कर सकता है।
![Hostinger Review in Hindi 2022 [Tested by Real User] [74% Off] 1 Hostinger review in hindi](https://hindiville.com/wp-content/uploads/2021/09/Hostinger-review-in-hindi.jpeg)
Hostinger Web Hosting Review के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आपको Hostinger कैसे फायदा पहुंचाएगा और किन लोगों को इस होस्टिंग के साथ नहीं जाना चाहिए।
Table of Contents
Hostinger Web Hosting Review in Hindi
Hostinger एक बेहतरीन होस्टिंग है जो आपके वेबसाइट को फास्ट और से क्यों रखता है। आगे इस पोस्ट में इस होस्टिंग के सारे फीचर्स और बेनिफिट्स मिल जाएगा जिसे आप अपना फैसला ले पाएंगे कि आपको Hostinger खरीदना चाहिए कि नहीं।
Hostinger Features and Benefits
लोग कहते हैं की Hostinger एक cheap price Hosting Service Provider है।
मगर क्या यह हर वह चीज देता है जो एक अच्छे होस्टिंग में होना चाहिए? तो चलिए देखते हैं Hostinger के Features and Benefits।
Cheap and Affordable
Hostinger से आप Hosting लेना चाहते तो आप ले सकते हैं क्योंकि यह होस्टिंग काफी सस्ता और अच्छा है। यह आपके बजट में फिट आएगा और अगर आप Beginner है तो यह आपके लिए Cheap और Affordable होगा।
Fast and Secure
आपको तो पता ही है की वेबसाइट स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है। अच्छी बात यह है की Hostinger Hosting से आप अपनी वेबसाइट को Fast रख सकते हैं। इसके साथ आपका वेबसाइट या ब्लॉग Secure भी रहता है। LiteSpeed Web Server के वजह से आपका वेबसाइट जल्दी खुलेगा।
Easy to Use and Easy to Setup
अगर आपके पास टेक्निकल नॉलेज नहीं है तब भी आप बहुत आसानी से इस होस्टिंग के माध्यम से अपनी वेबसाइट का चैट ऑफ कर सकते हैं और इसको यूज़ करना भी काफी आसान है।
24/7/365 Chat Support
अच्छे Hosting का सपोर्ट भी काफी अच्छा होता है। अगर आप कभी किसी प्रॉब्लम में फंसते हैं। या कोई टेक्निकल इश्यू आता है। तो आप Hostinger के चैट सपोर्ट से अपना प्रॉब्लम सॉल्व करवा सकते हैं। यह होस्टिंग आपको 24 * 7 सपोर्ट देती है।
Easy Scalable
आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ जाता है और आप अपने Hosting Plan को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से अपग्रेड कर पाएंगे।
WordPress Optimized
इनका Custom Built WP optimization stack और LiteSpeed cache के वजह से आपके वेबसाइट का स्पीड अच्छा होता है, WordPress Blog का SEO भी अच्छा हो जाता है, आपके वेबसाइट में लोग ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं जिससे आपके वेबसाइट का रैंकिंग बढ़ सकता है।
Unlimited Bandwidth
Unlimited Bandwidth होने के वजह से आपके वेबसाइट में डाटा ट्रांसफर करने का कोई लिमिट नहीं रहता है, आपके वेबसाइट का ट्रैफिक अगर बढ़ता है तब भी आपका वेबसाइट अच्छे से चलेगा।
Free Domain
1 साल के लिए Free Domain Name मिल जाने से आपको अलग से डोमेन नहीं खरीदना पड़ेगा और इससे आपके पैसे भी बचेंगे।
Free SSL Cerificate
SSL Cerificate आपके वेबसाइट को Protect करता है और सिक्योर भी बनाता है। इसके होने से आपके ऑडियंस का ट्रस्ट बना रहेगा और Hackers से भी आपका वेबसाइट बचा रहेगा।
Free Email
आप अपने Domain Name पे अपना Email Address रख सकते हैं। आप इससे अपने डोमेन नेम का Email Account बना सकते हैं। जैसे कि [email protected], [email protected], [email protected], इत्यादि।
30-day Money-Back Guarantee
आपके पास 30 दिनों का Money-Back Guarantee होता है। इसका मतलब आप 30 दिनों तक Hostinger को इस्तेमाल करके देख सकते हैं और अगर आप इससे खुश नहीं है तो आप Refund ले सकते हैं।
ऊपर दिए गए फीचर्स के साथ और कुछ फीचर्स है जो कि आप नीचे देख सकते हैं:
- Daily Backups
- Weekly Backups
- Free CDN
- 99.9% Uptime Guarantee
- Powerful Control Panel
- SSD Storage
- 1-Click Installer
- Unlimited Addon
Pros and Cons of Hostinger Shared Hosting
इस सेक्शन में हम देखेंगे कि Hostinger Shared Hosting के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है।
Pros
- Hostinger Shared Hosting के साथ आपको Free SSL Certificate मिल जाता है।
- इनका कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है।
- 1 साल के लिए आप एक फ्री Domain भी ले सकते हैं।
- यूज़ करना काफी आसान है।
- Hostinger Shared Hosting का Performance बेहतरीन है।
- एक क्लिक से WordPress इंस्टॉल कर सकते हैं।
- सस्ता और अच्छा है।
Cons
- Basic Plan के साथ Free Domain है।
- Basic Plan मैं Daily Backups नहीं है।
- Free CDN सिर्फ Business Plan मैं है।
Hostinger Pricing Plans for Shared Hosting
Hostinger Shared Hosting Plan कि अगर हम बात करें तो इसमें Wide Range of Choice तो नहीं है मगर इनके Shared Hosting में 3 Hosting Plans हैं।
Single Web Hosting
Single Web Hosting ₹79 से शुरू होता है। आप पूरा Pricing Plan नीचे देख सकते हैं:
Months | Price / Month |
1 Month | ₹299 |
12 Months | ₹139 |
24 Months | ₹119 |
48 Months | ₹79 |
Single Web Hosting Features
- 1 Website
- 30 GB SSD Storage
- ~10000 Visits Monthly
- 1 Email Account
- Free SSL
- Free Domain
- 100 GB Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back Guarantee
- 2 Databases
- GIT Access
Premium Web Hosting
Premium Web Hosting ₹159 से शुरू होता है। आप पूरा Pricing Plan नीचे देख सकते हैं:
Months | Price / Month |
1 Month | ₹449 |
12 Months | ₹249 |
24 Months | ₹209 |
48 Months | ₹159 |
Premium Web Hosting Features
- 100 Websites
- 100 GB SSD Storage
- ~25000 Visits Monthly
- Free Email
- Free SSL
- Free Domain
- Unlimited Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back Guarantee
- Unlimited Databases
- GIT Access
- SSH Access
Business Web Hosting
Business Web Hosting ₹279 से शुरू होता है। आप पूरा Pricing Plan नीचे देख सकते हैं:
Months | Price / Month |
1 Month | ₹599 |
12 Months | ₹389 |
24 Months | ₹339 |
48 Months | ₹279 |
Business Web Hosting Features
- 100 Websites
- 200 GB SSD Storage
- ~100000 Visits Monthly
- Free Email
- ‘Free SSL (₹855 value)
- Free Domain (₹659 value)
- Unlimited Bandwidth
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- 30 Days Money Back Guarantee
- Unlimited Databases
- GIT Access
- SSH Access
- Daily Backups
- Free CDN
Types of Hosting Hostinger Provide
Shared Hosting के साथ Hostinger के पास और भी Hosting Services है जो आप नीचे देख सकते हैं:
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting India
- cPanel Hosting
- VPS Hosting
- Minecraft Hosting
- CyberPanel VPS Hosting
Hostinger से Shared Hosting कैसे खरीदें?
Hostinger से Shared Hosting खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
# Step 1: सबसे पहले Hostinger के वेबसाइट में जाएं।
# Step 2: अपना Web Hosting Plan Choose करें और “Add to Cart” पर क्लिक करें।
# Step 3: कितने Months का Plan लेना वो सलेक्ट करे।
# Step 4: अपना Email Id डालें।
# Step 5: Payment Option सलेक्ट करे।
# Step 6: Details वेरिफ़ाई करने के बाद “Submit Secure Payment” पे क्लिक करे
# Step 7: अगले पेज में Details भरे और Continue पर क्लिक करें।
Hostinger Coupon Code [Discount]
Hostinger Coupon Code या Discount मैं लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “Hostinger” और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Frequently Asked Questions Hostinger Hosting India [Hostinger Review]
Hostinger Hosting कौन से पेमेंट ऑप्शन है?
Hostinger Hosting में Credit Card, UPI, PayTm, Net Banking, PayPal, CoinGate और Google Pay (GPay) का पेमेंट ऑप्शन है।
Hostinger कैसा होस्टिंग है?
अगर आप Beginner है तो Hostinger आपके लिए बेस्ट है। वैसे Cloudways Hosting Best है।
क्या Hostinger Hosting Beginner के लिए सही है?
Hostinger Hosting Beginner के अच्छा होस्टिंग है। आप BlueHost Hosting के साथ भी जा सकते है।
Godaddy और Hostinger Hosting में कौन सा बेहतर है?
Hostinger Hosting, Godaddy से अच्छा है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि मेरे पोस्ट Hostinger Review in Hindi पढ़कर आपने अपना फैसला ले लिया होगा। अगर मेरे से पूछे कि किस होस्टिंग को खरीदना चाहिए? तो मैं बोलूंगा आप Hostinger से Shared Hosting खरीद सकते हैं अगर आप नया ब्लॉग स्टार्ट कर रहे हैं तो।